मवाना। मवाना शुगर मिल में मंगलवार देर शाम गन्ना डालकर निकले ट्रक ने सामने से आ रही भैंसा-बुग्गी को टक्कर मार दी। जिससे बुग्गी क्षतिग्रस्त हो गई तथा किसान विजेंद्र एवं भैंसा घायल हो गया। चालक ट्रक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। घायल किसान को मेरठ में भर्ती कराया है। बुधवार शाम कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने जाम लगाया। पुलिस ने आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
गांव तिगरी निवासी विजेंद्र पुत्र राम सिंह भैंसा-बुग्गी में गन्ना लेकर मिल में डालने के लिए आ रहे थे। वह मिल के समीप पहुंचे तो मिल से गन्ना डालकर निकले ट्रक ने बुग्गी को टक्कर मार दी। जिससे बुग्गी क्षतिग्रस्त हो गई तथा किसान विजेंद्र एवं भैंसा घायल हो गया। विजेंद्र को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। वहीं, चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। वहीं, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया।
उधर, बुधवार को किसान के परिजनों एवं किसानों ने कार्रवाई की मांग को लेकर मिल के समीप घटनास्थल पर गन्ने आदि रास्ते में डालकर मवाना-परीक्षितगढ़ मार्ग जाम कर दिया। सूचना पाकर एसएसआई नरेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। किसान के भाई संतोष ने ट्रक चालक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।