नगर आयुक्त ने किया मेला नौचन्दी का निरीक्षण, मिला गंदगी का अम्बार

मेरठ। नौचंदी मेला की तैयारियों का जायजा लेने नगर आयुक्त पूरे अमले के साथ नौचंदी मैदान पहुंचे। उन्हें चहुंओर गंदगी के ढेर मिले। जोनल सेनेटरी अधिकारी, निर्माण विभाग के इंजीनियर और जलकल के इंजीनियरों ने कहा कि दो दिन के भीतर मैदान साफ-सुथरा चाहिए। इस काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


नगर आयुक्त डॉ. अरविंद चौरसिया के साथ अपर नगर आयक्त श्रद्धा शांडिल्यायन. सहायक नगर आयुक्त ब्रजपाल सिंह ने नौचंदी मैदान का निरीक्षण किया। सबसे पहले पटेल मंडप गए। यहां पर लोहे की जालियां लगाने, प्लेटफार्म की मरम्मत कराने, मेला कार्यालय के कमरों की सफाई, शौचालयों की सफाई और मंडप की रंगाई-पुताई कराने का काम शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया। नौचंदी मैदान के एक हिस्से में भरे बारिश के पानी की स्थिति देखी। मौके पर सीवर जेटिंग मशीन जलनिकासी के लिए लगी थी। जलकल के कर्मचारियों ने बताया कि सोमवार को इससे निजात मिल जाएगी। गोबर के ढेर और उपले देख नगर आयुक्त ने जोनल सेनेटरी अधिकारी अरुण खरखोदिया और सफाई निरीक्षक कुलदीप को निर्देश दिया कि सोमवार को यहां गोबर और उपले नजर नहीं आने चाहिए। परे मैदान को समतल कराओ। शौचालयों की सफाई के निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान नगर आयक्त की नजर पटेल मंडप के समीप पड़ने वाले अस्थाई खत्ते पर गई। जोनल सेनेटरी अधिकारी से कहा कि ये सब क्या है। सोमवार को यहां कचरे नजर नहीं आना चाहिए। खत्ता बंदा कराओ। नौचंदी मैदान में कचरा नहीं पड़ेगा। अपर नगर आयुक्त से कहा कि नौचंदी मैदान की व्यवस्थाएं दो दिन में दुरुस्त कराएं। उद्घाटन से पहले सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। रविवार को पूरे दिन कचरा उठाया गया। करीब 12 ट्रॉली कचरा लोहिया नगर पहुंचाया गया।


नौचंदी मेले का उद्घाटन 22 मार्च को औपचारिक तौर पर होना है। केवल सात दिन बचे हैं। एक भी तैयारी परी नहीं है। 40 लाख के कामों के टेंडर भी अभी फाइनल नहीं हए हैं। 17 मार्च को संयुक्त मेला समिति की बैठक नौचंदी में ही होनी है।