मेरठ। कोरोना वायरस के खौफ के चलते रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या घटने लगी है। पिछले दो दिन से रोडवेज बसों की आय गिरकर आधी रह गई है। लोग बस से सफर करने में परहेज कर रहे हैं।
रोडवेज 6 से 15 मार्च तक होली अभियान चल रहा है। इस अभियान में विभाग ने शत-प्रतिशत बसों को लगा रखा है, लेकिन यात्री नहीं मिलने से विभाग को भारी घाटा उठाना पड़ रहा है। शुक्रवार को भैसाली बस अड्डे पर मेरठ और भैसाली डिपो की काफी बसें खड़ी मिलीं, लेकिन उनके सापेक्ष यात्रियों की संख्या बेहद कम नजर आई। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, बागपत और मुजफ्फरनगर रूट पर रहने वाली भीड़ भी कम रही। आरएम नीरज सक्सेना का कहना है कि कोरोना वायरस के डर से कम यात्री निकल रहे हैं। बसों का लोड फैक्टर घटकर आधा रह गया है। डीजल की खपत पूरी और आय कम होने से विभाग को रोज 30-35 लाख का घाटा उठाना पड़ रहा है।