जयंत चौधरी ने किया ट्वीट, गोताखोर ने भाजपा नेता पर लगाए गंभीर आरोप
नाव हादसे से लोग अभी उबर भी नहीं सके हैं, इस बीच सियासत शुरू हो गई है। रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने गोताखोर इरफान का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वह भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगा रहा है। ट्वीट के बाद पुराना वीडियो फिर सुर्खियों में आ गया है।



बागपत में बृहस्पतिवार को हुए हादसे के बाद नाव में हरियाणा से अवैध तरीके से शराब लाने, अवैध तरीके से मछली पालन और उगाही के आरोप उछलने शुरू हो गए थे। अभी राहत कार्य चल ही रहा है कि रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने राहत कार्य में जुटे गोताखोर इरफान का पुराना एक वीडियो बयान ट्वीट किया है। इसमें इरफान भाजपा के एक नेता पर आरोप लगा रहा है। बागपत कोतवाली में बनाए गए इस वीडियो में इरफान का कहना है कि उनसे रुपये दिए जाने का दबाव बनाया जा रहा है। इसके अलावा बयान में भी यह भी कहा कि उन्हें एक ठिकाने पर बुलाया गया है। ट्वीटर पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। रालोद के स्थानीय नेताओं ने भी भाजपा नेताओं पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं।

विधायक योगेश धामा ने पीड़ितों को दी सांत्वना


भाजपा विधायक योगेश धामा ने शनिवार को पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी। वह हादसे की पीड़ित राजेश, मोनी के घर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर ने सुभानपुर गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को हिम्मत बंधाई। दिनभर लोगों की आवाजाही पीड़ितों के घर पर लगी रही। भाकियू जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर और रालोद नेता  नवाब अहमद अहमद ने भी पीड़ित परिवारों को हिम्मत बंधाई।




सोमवार से शुरू होगी मजिस्ट्रेट जांच


एसडीएम रामनयन ने बताया कि सोमवार से मजिस्ट्रेट जांच शुरू होगी। अभी सर्च अभियान चल रहा है। जिसकी भी चूकी होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

होगी निष्पक्ष जांच


महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने कहा कि पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा। पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी। सरकार और आयोग पीड़ितों के साथ हैं।
 
पीड़ितों को मिलेगी हर संभव मदद


एसडीएम रामनयन ने पीड़ित परिवारों के घर पहुंचकर हिम्मत बंधाई। उन्होंने कहा कि हर संभव मदद की जाएगी। जिन दो महिलाओं की मौत हुई है, उन्हें आर्थिक सहायता दी जा रही है।