बदमाशों ने दरोगा की पत्नी से की लाखों की लूट

मेरठ। बेखौफ बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। रविवार दोपहर दो बदमाशों ने दारोगा की पत्नी से नकदी और जेवर लूट लिए। वारदात के दौरान पीड़िता की बहन भी साथ थी। पर्स में उसके भी रुपये थे। लोगों के पीछा करने पर बदमाश तमंचे लहराते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को तलाश किया, लेकिन वे हाथ नहीं आए।


गंगानगर थाना क्षेत्र के मीनाक्षीपुरम निवासी शीतल पत्नी प्रदीप रविवार दोपहर बडी बहन बेबी पत्नी प्रमोद निवासी रोहटा रोड के साथ बेगमपुल रोड पर आकाश गंगा ज्वैलर्स के यहां आई थीं। प्रदीप मथुरा के गोवर्धन थाने में दारोगा हैं। करीब तीन बजे दोनों स्कूटी से बेगमपुल की ओर जा रही थीं। गंगा प्लाजा के सामने पीछे से आए स्कूटी सवार दो युवकों ने उनसे पता पूछने के बहाने पर्स लूट लिया। उनके शोर मचाने पर कुछ लोगों ने पीछा भी किया लेकिन बदमाश तमंचे लहराते हुए फरार हो गए।शीतल ने बताया कि पर्स में उनके 20 हजार रुपये, नई सोने की चेन, बहन के करीब 30 हजार रुपये, मोबाइल और 30 हजार रुपये, मोबाइल और जरूरी कागजात थे। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। सीओ कैंट हरिमोहन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही बदमाशों को दबोच लिया जाएगा। 


शीतल और बेबी ने आकाश गंगा ज्वैलर्स के यहां से खरीदारी की थीसंभावना जताई जा रही है कि बदमाश शोरूम के बाहर ही खड़े होंगे। उनके चलते ही पीछे लग गए। कुछ दूर चलते ही उन्होंने २ लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। वहींशीतल का कहना है कि घटना इतनी तेजी से हुई कि वह स्कूटी का नंबर भी सही से नहीं देख पाईं। वहीं, लूट की घटना से कुछ देर पहले ही आइजी प्रवीण कुमार और एसपी ट्रैफिक वहां से गुजरे थे।