मेरठ के मोदीपुरम में महिला तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया

मेरठ।  कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की रोहटा रोड स्थित जवाहर नगर निवासी एक महिला तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला के मकान से पुलिस ने 46 पव्वे अरुणांचल प्रदेश मार्का की अवैध शराब बरामद की है।


कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर वीके राणा ने बताया कि जवाहर नगर में कई दिनों से अवैध शराब बिक्री करने की सूचना मिल रही थी। एक महिला द्वारा शराब बेचने का वीडियो भी वायरल हुआ था। तभी से पुलिस उक्त महिला की तलाश में जुट गई थी। रविवार को पुलिस ने सूचना पर जवाहर नगर में एक मकान पर छापा मारकर शराब तस्कर सपना पत्नी राजपाल को गिरफ्तार किया है। कमरे में बैड और अलमारी में रखे अवैध शराब के 46 पव्वे भी बरामद हो गए, जबकि अन्य भाग गए। छापेमारी से बस्ती में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इंस्पेक्टर ने कहा कि कार्रवाई की गई है।